एस.आर.एस. एजुकेशन एकेडमी में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न, रबी यादव और काजल बनीं कैप्टन !


संत कबीर नगर- बेलहर कला के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एस.आर.एस. एजुकेशन एकेडमी में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कैप्टन और वाइस कैप्टन के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
विद्यालय परिसर में बच्चों में खासा उत्साह देखा गया तथा नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ का परिचय दिया।
चुनाव प्रक्रिया की निगरानी प्रधानाचार्य के नेतृत्व में की गई। मतदान के बाद मतगणना की गई, जिसमें बालक वर्ग से रबी यादव, यसराज, अमित निषाद, अथर्व राय, विवेक, प्रिंस और आरिफ अली को कैप्टन पद के लिए नामित किया गया। वहीं बालिका वर्ग से काजल, आराध्या पाठक, अस्मिता राय, रिया, श्रेया राय, शिवांगी राय और समीक्षा को कैप्टन पद के लिए नामित किया गया।
गणना पूरी होने के बाद रबी यादव (बालक वर्ग) और काजल (बालिका वर्ग) को सर्वाधिक मत प्राप्त हुए और उन्हें विद्यालय का कैप्टन घोषित किया गया।
वाइस कैप्टन पद के लिए भी बालक एवं बालिका वर्ग से उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। मतगणना के बाद दोनों वर्गों से क्रमशः उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया।
विजयी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के सह-प्रबंधक मंटू राय तथा प्रबंधक टुनटुन राय द्वारा फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों की भागीदारी की सराहना की और लोकतांत्रिक मूल्यों को समझाने हेतु शिक्षकों की भूमिका की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में अच्युतानंद राय, अनित मिश्रा, आदर्श मिश्रा, आदर्श राय, तूलिका मिश्रा, शिफा, प्रियंका, अंशिका वर्मा, संध्या वर्मा, मंजू, रजनी, शीतल, सरिता मिश्रा, संध्या मिश्रा, चंद्रकला, फूलचंद साहनी, शालिनी मिश्रा और काजल त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने