कीचड़ में डूबी नगर पालिका की सड़क, बच्चे व बुजुर्ग भुगत रहे सजा !

संत कबीर नगर – यह तस्वीर है जिले के दिल कहे जाने वाले उस इलाके की, जहां से प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्वयं जिलाधिकारी साहब गुजरते हैं, लेकिन अफसोस कि उन्हीं के आवास और दफ्तर से कुछ कदम दूर एक कीचड़ से भरा हुआ रास्ता सालों से बदहाली की दास्तां सुना रहा है।
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कृषि भवन रोड से जमुना हॉस्पिटल से आगे स्थित शिव मंदिर के पीछे वाला रास्ता, जो लगभग 500 मीटर के दायरे में जिले के तमाम बड़े अधिकारियों के कार्यालय और आवास से जुड़ा है, तथा बेहद दयनीय स्थिति में है। यह सड़क बारिश के मौसम में चलने लायक नहीं रह जाती। कीचड़ और गंदगी से लथपथ यह मार्ग न सिर्फ लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है, बल्कि यह प्रशासनिक संवेदनहीनता का एक उदाहरण भी बन चुका है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस रास्ते से कई बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते हैं और कीचड़ में फिसलना, जूते खराब होना और गिरकर चोटिल होना आम बात हो गई है। बावजूद इसके, किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। न तो नगर पालिका चेयरमैन को फुर्सत है और न ही वार्ड सभासद ने कोई ठोस पहल की है।
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान चला रहे हैं। लेकिन नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही ने इस अभियान को मज़ाक बना दिया है। यह सड़क इस बात का सबूत है कि योजनाएं कागजों तक सिमट कर रह गई हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन तत्काल इस सड़क की मरम्मत और नाली निर्माण की दिशा में कार्रवाई करे, ताकि मोहल्ले के लोग सामान्य और सम्मानजनक जीवन जी सकें। यदि शीघ्र कार्य नहीं हुआ तो मोहल्ले के लोग धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने