संत कबीर नगर - सांथा विकास खंड में चल रहे बिना मान्यता के विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) गरिमा यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र में संचालित कई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।
जिन विद्यालयों को बंद कराया गया है उनमें मदरसा अरबिया नुरूल उलुम अकोल्ही खर्द, मदरसा अरबिया एहयाउल उलूम परसादपुर, मदरसा अरबिया तालिमुल कुशन अहले सुन्नत पसनरा और चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल रमवापुर शामिल हैं। सभी स्कूलों में बच्चों का नामांकन पाया गया, लेकिन कोई वैध मान्यता नहीं थी।
बीईओ गरिमा यादव ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। उन्होंने निर्देशित किया कि बच्चों का नामांकन पास के किसी मान्यता प्राप्त या बेसिक स्कूल में तत्काल प्रभाव से कराया जाए।
बीईओ ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ये विद्यालय पुनः संचालित पाए जाते हैं, तो संबंधित प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीईओ ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की जांच अभियान जारी रहेगी, और जो भी विद्यालय बिना मान्यता के पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।