बेलहर मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान ने मुंडेरी ग्राम पंचायत में किया वृक्षारोपण !

संतकबीरनगर - पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी के बेलहर कला मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान ने ग्राम पंचायत मुंडेरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण कर लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल मंत्री कल्पूराम, राजकुमार, हंस मूरत, श्रीकृष्ण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और इस कार्य को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।

मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर चौहान ने कहा कि, “हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण मिल सके।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने