भुगतान न होने से अधर में लटका पंचायत भवन, अन्य विकास कार्य भी ठप्प !


संत कबीर नगर - विकास खंड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत बरैनिया में पंचायत भवन का निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से अधर में लटका हुआ है। इस निर्माण कार्य में रुकावट का मुख्य कारण संबंधित विभाग द्वारा भुगतान में की जा रही देरी को बताया जा रहा है। यही नहीं, ग्राम पंचायत में चल रहे अन्य विकास कार्य भी इसी वजह से ठप्प पड़े हुए हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी व्याप्त है।
ग्राम प्रधान सुहेल अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन विभागीय भुगतान न मिलने के चलते निर्माण बीच में ही रोकना पड़ा। ग्राम प्रधान के अनुसार, न केवल अधूरे प्रोजेक्ट अटके हुए हैं, बल्कि जो कार्य पहले ही पूरे किए जा चुके हैं, उनका भी भुगतान कई महीनों से लंबित पड़ा है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि पंचायत के पास पहले से ही सीमित संसाधन हैं, और लंबे समय से बकाया भुगतान न मिलने से पंचायत को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे न केवल विकास की गति रुक गई है, बल्कि स्थानीय मजदूरों और श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर भी बाधित हो गए हैं।
गांव के नागरिकों ने इस स्थिति पर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग किया है कि जल्द से जल्द भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट समय से पूरे हों, इसके लिए वित्तीय अड़चनों को दूर किया जाना जरूरी है। साथ ही, विकास कार्यों को पुनः प्रारंभ किया जाए ताकि क्षेत्र की प्रगति बनी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने