नशे में धुत टेम्पो चालक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चार लोग हुए घायल !


संतकबीरनगर - बखिरा थाना क्षेत्र के बीएमसीटी मार्ग स्थित चमनगंज चौराहे पर गुरुवार को नशे में धुत एक टेम्पो चालक ने सामने से आ रही ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नंदौर की ओर से आ रहा टेम्पो चालक नशे की हालत में था और नियंत्रण खोते हुए उसने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बखिरा थाना अंतर्गत दुर्गजोत चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहदावल भेजवाया।
घायलों की पहचान धर्मेन्द्र यादव, नीतीश यादव एवं दो महिलाओं के रूप में हुई है। सभी घायल मेहदावल थाना क्षेत्र के रेशमपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
वहीं पुलिस ने लापरवाह टेम्पो चालक को हिरासत में लेकर चौकी पर बैठाया है। चालक की पहचान बेलहर कला थाना क्षेत्र के भेड़ौरा-पिकौरा गांव निवासी के रूप में हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने