बेलहर कला पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी का माल संग दो आरोपी गिरफ्तार !


संतकबीरनगर - बेलहर कला थाना पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये का सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह की देखरेख में थानाध्यक्ष बेलहरकला श्याम मोहन के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि पुत्र राजमंगल व गणेश पुत्र रंगीलाल, निवासी देवरिया पोस्ट भिटिया (थाना बेलहरकला) के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी की गई 02 डीजे मशीन सिस्टम, 01 मिक्सर मशीन, 01 वजन काँटा, 01 एक्साइड बैटरी, 01 ट्रैक्टर साउंड व 02 फोकस लाइट बरामद की गईं।
वादी राकेश गुप्ता निवासी करिया सिंह (दुधारा) ने 18 अगस्त को अपनी दुकान से सामान चोरी होने की तहरीर दर्ज कराई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने महज 24 घंटे में अभियुक्तों को पकड़कर न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 अनुज कुमार यादव व उ0नि0 सुरेन्द्र प्रसाद शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने