सार्क प्राइड अवार्ड व मानद उपाधि पाने वाले पत्रकार पी एन पांडे को प्रमुख प्रतिनिधि ने किया सम्मानित !

 
संतकबीरनगर/मेहदावल - खंड विकास परिसर स्थित प्रमुख कक्ष में सोमवार को प्रबंध संपादक डा. पी.एन. पांडेय का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। हाल ही में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में उन्हें सार्क प्राइड अवार्ड 2025 एवं विद्यावाचस्पति डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।
प्रमुख प्रतिनिधि ने किया सम्मानित गृह जनपद लौटने पर प्रमुख प्रतिनिधि बसंत त्रिपाठी ने डा. पांडेय को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया।
जिले का गौरव बढ़ाया डा. पांडेय के इस सम्मान ने न केवल क्षेत्र और जिले का गौरव बढ़ाया है, बल्कि पूरे प्रदेश में जिले की पहचान और मान-सम्मान को भी नई ऊँचाई प्रदान की है। पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के कारण ही उन्हें यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुआ है।
जनप्रतिनिधि व आमजन रहे मौजूद इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज त्रिपाठी धतुरा, राजकपूर गौतम, विरेन्द्र मणि त्रिपाठी, हरीश सिंह, पूर्व प्रधान अनिल तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने डा. पांडेय को सम्मान के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने