सांथा ब्लॉक पर लखपति दीदीयों को किया गया सम्मानित, तो खुशी से खिल उठे चेहरे


संत कबीर नगर (सांथा)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र के जलगांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत देश भर की स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदियों का सम्मान समारोह लाइव प्रसारण के माध्यम से किया गया तथा पीएम मोदी द्वारा लखपति दीदीयों एवं समूह की अन्य महिलाओं को लाइव प्रसारण के माध्यम से अभिनंदन भी किया गया । जिसके क्रम में संत कबीर नगर जिले के विकास सांथा के सभागार कक्ष में ब्लॉक मिशन प्रबंधक सांथा पी के सिंह के अगुवाई में लखपति दीदीयों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जहां पर ब्लॉक मिशन प्रबंधक सांथा पीके सिंह द्वारा सांथा ब्लॉक अन्तर्गत पांच समूह की पांच लखपति दीदीयों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।


इस दौरान पीके सिंह ने सभी लखपति दीदियों से उनके द्वारा संचालित गतिविधियों एवं लखपति बनने तक के सफर के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की तथा उनकी गतिविधियों को और आगे कैसे विस्तार किया जाए इस पर भी उन सभी समूह की महिलाओं का मार्गदर्शन किया । सांथा ब्लाक अंतर्गत 3300 महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के क्रम में उन्हे लखपति कैसे बनाएं इस संबंध में ब्लॉक मिशन प्रबंधक पीके सिंह द्वारा महिलाओं को बकरी पालन, फैंसी स्टोर्स, ब्यूटी पार्लर, सामुदायिक निवेश, अनुदान मूलक योजना तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया गया। 

पीके सिंह ने लखपति दीदीयों को बधाई देते हुए अन्य महिलाओं को भी विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जोड़ने एवं प्रत्येक गांव में कम से कम 10 लखपति दीदी बनाये जाने हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान मुख्यरूप से खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव, बबीता चौरसिया, धर्मेंद्र कुमार सिंह, चांदनी सिंह, ममता मिश्रा, रूबी मौर्या, पुष्प झा, सुमन सहित समूह की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने