रक्षाबंधन की खुशी मातम में तब्दील, रोड एक्सीडेंट में भाई की मौत !


संत कबीर नगर (बेलहर कला) -  बेलहर कला थाना क्षेत्र के बसहिया गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब फोन पर सूचना मिली कि बेंगलोर कमाने गए मजनू कुमार पुत्र महेश प्रसाद का रक्षाबंधन से दो दिन पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । बताते चलें कि संत कबीर नगर जिले के बेलहर कला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरिया के राजस्व गांव बसहिया निवासी मजनू कुमार पुत्र महेश प्रसाद विगत एक माह पूर्व बेंगलोर में रोजी-रोजगार के लिए गया था। जहां पर उसके गांव के कुछ लोग पहले से ही काम करते थे उन्हीं के साथ में रहकर मजनू भी मेहनत मजदूरी का काम करने लगा ‌। मजनू अपने अन्य साथियों के साथ प्रत्येक दिन पिकअप पर पत्थर लोड कर उसे दूर साइडों पर पहुंचने का काम करता था ।


उसी क्रम में दिनांक 17.08.2024 को सुबह लगभग 10:00 बजे मजनू कुमार अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप पर पत्थर लोड कर कहीं दूर साइट पर जा रहा था कि रास्ते में ही टायर ब्लास्ट हो गया जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलटी हो गई । इस भीषण दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा इलाज के दौरान मजनू कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की मनहूस खबर मिलते ही परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा तथा लोग रोने बिलखने लगे । बेंगलोर पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करवारकर शव को उनके गांव वालों को सुपुर्द कर दिया। तत्पश्चात गांव के लोग सेठ के सहयोग से मजनू कुमार के पार्थिव शरीर को आज रक्षाबंधन के दिन गांव लेकर पहुंचे तो मृतक मजनू कुमार की पत्नी बच्चे, माता-पिता, भाई एवं बहनें चीख-चीख कर रोने लगे जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गई वहीं रक्षाबंधन के दिन भाई के मृत शरीर को देख बहनें बेसुध हो गई ।

मीली जानकारी के अनुसार मृतक मजनू कुमार के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें एक बच्ची संतोषी उम्र दो वर्ष, राघव उम्र पांच वर्ष तथा निखिल उम्र तीन वर्ष है। चार भाई बहनों में मजनू कुमार सबसे बड़ा एवं एकमात्र कमावू सदस्य था। जिसकी अचानक मौत हो जाने से पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई ।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने