पिता के निधन से अनाथ हुईं पांच मासूम बच्चियां !



संत कबीर नगर - बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर में पिता के निधन के बाद छोटी-छोटी पांच बच्चियां अनाथ हो गई । मीली जानकारी के अनुसार सत्यनारायण पुत्र स्वर्गीय रामशंकर जो बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम रमवापुर के निवासी थे तथा काफी लंबे समय से वो बीमार चल रहे थे। सत्यनारायण की माली हालत ठीक न होने के कारण उनके इलाज के सारे खर्चें का जिम्मा सत्यनारायण के पत्नी के भाई (साले) गनेश व पप्पू उर्फ भगवान दास ने ले रखी थी । तथा उनका इलाज लखनऊ के कई नामचीन अस्पतालों में करवाया गया लेकिन वो ठीक नहीं हुए ।थक-हार कर मृतक के परिजन एवं पत्नी के भाईयों (साले) द्वारा उन्हें इलाज हेतु लखनऊ के लोहिया हास्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां मंगलवार बीती रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनो द्वारा शव को हास्पिटल से घर लाया गया जहां सभी सगे-संबंधियों को अंतिम दर्शन कराकर पड़रिया स्थिति श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । मीली जानकारी के अनुसार मृतक सत्यनारायण की पांच छोटी-छोटी नाबालिग बच्चियां है जिसमे सबसे बड़ी शिवांगी उम्र 10 वर्ष, संजना उम्र 08 वर्ष, सोनिया उम्र 06 वर्ष, रागिनी उम्र 04 वर्ष तथा सनोजा उम्र लगभग 01 वर्ष है। उक्त पांचों बच्चियों के लालन-पालन की जिम्मेदारी अब सत्यनारायण की विधवा पत्नी अमरावती के कंधों पर आ पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सत्यनारायण के घर की हालत काफी खराब है मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से वों अपने घर-परिवार का गुज़ारा करता था, जिसका असामयिक निधन हो जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति और भी दयनीय हो गई है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने