संत कबीर नगर (बेलहर कला) - परियोजनाओ के शत - प्रतिशत क्रियान्वयन मे जहां अधिकारियो की जिम्मेदारी सुनिश्चित तौर पर होती है वही वित्तीय अनियमितता / भ्रष्टाचार के रोकथाम के साथ दो दिनो तक भौतिक सत्यापन कर पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के क्रम में ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन करना सोशल आडिट टीम की नैतिक जिम्मेवारी होती है । लेकिन विकास खंड बेलहर कला के ग्राम पंचायत कोलकी चमरसन में सोशल आडिट टीम द्वारा ग्राम प्रधान के सहयोग से आडिट की विश्वसनीयता को ताक पर रख कर पंचायत भवन की बजाय प्राथमिक विद्यालय में आडिट किया गया जबकि ग्राम पंचायत में काफी समय पहले ही पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है । जिससे यह कहना कोई अतिश्योक्ति नही होगा की सोशल आडिट का आयोजन पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के सुनिश्चितार्थ नही बल्कि नौनिहालों के शिक्षा से खिलवाड़ करते हुए औपाचारिकता के हवाले किया गया । वहीं इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी बेलहर अनीता तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि स्कूल टाइम के दौरान विद्यालय में किसी प्रकार का बाहरी आयोजन किया जाना सख्त मना है बावजूद स्कूल टाइम में वहां पर सोशल ऑडिट बैठक किया गया है तो संबंधित से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तथा जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
नौनिहालों के शिक्षा से खिलवाड़, प्राथमिक विद्यालय में हुआ आडिट !
byAkhand News Express
-
0