संयुक्त जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही, मरीजों को नहीं मिल रहा समुचित इलाज !


संत कबीर नगर - जिला अस्पताल में भर्ती मरीज हो या पहुंचने वाले मरीज सभी लोग अस्पताल के बीमार व्यवस्था से परेशान हैं। हालात इतनी बिगड़ चुकी है कि अस्पताल में उपचार के लिए डॉक्टर खोजे नहीं मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि संयुक्त जिला अस्पताल संत कबीर नगर में डॉक्टरों के लापरवाही के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । नाम न छापने के शर्त पर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने हमारे विश्वसनीय सत्रों को बताया कि डॉक्टर एवं नर्स द्वारा मरीजों का सही तरीके से न तो देखभाल किया जाता है और न ही इलाज, दिन में कभी एक बार अगर मरीजों को देखने आ गए तो ठीक है नहीं तो डॉक्टर साहब खोजने से भी नहीं मिलते, रहीं बात स्टाफ नर्स की तो वों मरीजों की देखभाल की बजाय आपस में बैठकर गप्पे मारती है, मरीज को देखने हेतु परिजन जब उन्हें बुलाने जाते हैं तो स्टाफ नर्स इस तरह दुर्व्यवहार करती है कि मानो उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी है। डॉक्टर्स एवं स्टाफ नर्सो के घोर लापरवाही के कारण कई बार मरीजों की हालत जब बिगड़ जाती है तो डाक्टरों द्वारा गैर जिम्मेदाराना रुख़ अख्तियार करते हुए मरीजों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने