डॉ एल सी यादव ने क्लेविकल बोन का किया सफल ऑपरेशन

संत कबीर नगर- संत कबीर नगर जिले के संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एल सी यादव ने पेश की मानवता की मिसाल , हिंदी दैनिक साफ संदेश की संपादक "वीरेंद्र मणि त्रिपाठी" के क्लेविकल बोन का किया सफल ऑपरेशन। उल्लेखनीय की हिंदी दैनिक साफ संदेश के संपादक "वीरेंद्र मणि त्रिपाठी" का बिगत एक माह पूर्व गोरखपुर से आते समय नौसढ़ के पास एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनका बांये साइड का क्लेविकल बोन फैक्चर हो गया । दुर्घटना के बाद वहां पर प्रथम उपचार के पश्चात उनके साथियों ने उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल संत कबीर नगर में एडमिट करवाया । जहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल सी यादव के देख-रेख में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था । जिसके क्रम में बुधवार को सुबह करीब 9:00 बजे सारी जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद डॉक्टर एल सी यादव द्वारा वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के "क्लेविकल बोन" का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद सब कुछ सामान्य रहने पर उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों ने राहत की सांस लेते हुए डॉक्टर एल सी यादव का आभार प्रकट किया । बता दें कि डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है उक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एल सी यादव संयुक्त जिला अस्पताल में आए दिन गरीब एवं असहाय लोगों का निशुल्क ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवन दान प्रदान करते हैं । जिससे जनपद संत कबीर नगर में उनकी चर्चा होती ही है साथ ही नेपाल , बिहार एवं पूर्वी यूपी के जनपदों से भी उनके पास आए दिन मरीज आते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने