संत कबीर नगर (बेलहर कला)- जिले के विकास खण्ड बेलहर कला अंतर्गत ग्राम पंचायत बभनी एवं कुड़ी मनमन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की टीम शुक्रवार को बेलहर कला ब्लाक के ग्राम पंचायत बभनी एवं कुड़ी मनमन में पहुंची ।
जहां पर ब्लाक के कर्मचारियों द्वारा चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पीएम आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि,उज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं आयुष्मान भारत सहित अनेकों योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया । साथ ही चौपाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें दवा भी वितरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रचार वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से पीएम मोदी का लाइव संदेश सुना । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित लोगों को ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। तत्पश्चात लाभार्थियों ने सरकार का आभार प्रकट किया।
इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य, ग्राम प्रधान कुड़ी मनमान मकसूद अहमद,सचिव देवेश गोस्वामी, सचिव सुशील कुमार सिंह,एडीओ समाज कल्याण अवधेश कुमार, कृषि विभाग से उदय प्रताप पांडे,वित्त सलाह कार विकास दूबे, एनम कंचन राय, अवधेश कुमार, अशोक पाल, प्रवीण कुमार, सुनीता देवी, अर्चना त्रिपाठी, लता त्रिपाठी, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।