गांव के बाहर शौच करने गए युवक की पोखरें में डूबने से हुई मौत !

संत कबीर नगर - बेलहर थाना क्षेत्र के हंसवापार में एक युवक शौच करके पानी छूने के लिए पोखरे में गया था तभी पैर फिसलने से युवक डूबने लगा जब तक गांव के लोग पहुंचकर उसे बाहर निकालते तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची बेलहर कला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर प्रकाश पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी हसवापार दोपहर में शौच करने के बाद पानी छूने गांव के पंचायत भवन के पास स्थित पोखर पर गया था जहां उसका पैर फिसल गया जिसके बाद वह गहरे पानी डूबने लगा । 
आसपास लोग युवक को पोखरे से निकालने का भरसक प्रयास किए लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई । घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बेलहर कला श्याम मोहन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेजवा दिया । वहीं युवक के मृत्यु की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया सभी रोने विलखने लगे माता कमलावती रो रो कर बेसुध हो जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने