संत कबीर नगर - बुधवार को जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने विकास खंड मेहदावल के ब्लॉक कार्यालय व परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीओ ने परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यस्थल की नियमित सफाई स्वयं सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गंदगी वाले कक्ष में कोई भी कर्मचारी कार्य न करे।
निरीक्षण के दौरान एडियो पंचायत के कार्यालय में पत्रावलियां फर्श पर बिखरी मिलीं, जिस पर डीडीओ ने नाराजगी जताई और शीघ्र अलमारी की व्यवस्था कर सभी पत्रावलियों को सुरक्षित ढंग से रखने का निर्देश दिया।
डीडीओ ने मनरेगा और राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की समीक्षा करते हुए दोनों योजनाओं को आपसी समन्वय से कार्यान्वित करने और आवास समूहों से जोड़ने के निर्देश दिए। एनआरएलएम के अंतर्गत सीसीएल लक्ष्य का सवा गुना लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा गया।
फैमिली आईडी अभियान की प्रगति पर चिंता जताते हुए डीडीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर व पंचायत सहायक को 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का सख्त आदेश दिया। साथ ही, खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक परिसर में खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाए।
इसके अलावा डीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के अधूरे लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए ।