SI नन्दू गौतम ने बाघ नगर चौकी का संभाला पदभार !

 


संत कबीर नगर - उप निरीक्षक नन्दू गौतम बनाएं गए बाघ नगर चौकी के नये प्रभारी। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत निरीक्षक तथा उप निरीक्षकों का समय-समय पर स्थानांतरण होता रहता है । जिसके क्रम में बाघ नगर चौकी पर पहले से तैनात चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण कर नन्दू गौतम को वहां का नया चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया । इसके पहले उप निरीक्षक नन्दू गौतम  पुलिस लाइन में तैनात थे । वहां से इन्हें स्थानांतरित कर बाघ नगर चौकी का नया प्रभारी बनाया । जहां पर समय से पहुंचकर उन्होंने बाघ नगर चौकी का का पदभार ग्रहण किया। उप निरीक्षक नन्दू गौतम जहां भी रहे वहां पर काफी तेज तर्रार पुलिस अफसरों में गिने जाते रहे हैं, पुलिस और पब्लिक के बीच में आपसी सामंजस बिठाने में माहिर भी है तथा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन भी कर चुके हैं । उप निरीक्षक नन्दू गौतम के फीडबैक को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर संदीप कुमार मीना ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। इस संबंध चौकी इंचार्ज नन्दू गौतम ने बताया कि पुलिस और पब्लिक के बीच में बेहतर सामंजस्य बना कर सरकार के ज़ीरो टोलरेंस निति के क्रम में चौकी क्षेत्र को अपराध मुक्त तथा भय मुक्त बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने