यूपी पुलिस में चयन होकर संजय यादव ने बढ़ाया क्षेत्र का मान - रियाज अहमद


संत कबीर नगर -मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के नन्दौर निवासी संजय यादव विगत दिनों यूपी पुलिस में चयनित हुए थे। जिसके बाद से ही क्षेत्र के लोगों द्वारा उनसे मिलकर उन्हें बधाई दिया जा रहा है। यूपी पुलिस में चयन होने से संजय यादव ने अपने माता-पिता के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


 बताते चलें कि मेंहदावल ब्लॉक के नन्दौर निवासी संजय यादव की प्राथमिक शिक्षा नन्दौर पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल बेगम इसहाक नबी इंटर कॉलेज व इण्टर जगत गुरु मेहदवाल तथा उच्च शिक्षा फैजाबाद के राम मनोहर लोहिया से हासिल किया गया है।  पढ़ाई के साथ ही पुलिस भर्ती की तैयारी लगातार कर रहे थें जो मेहनत अब जाके रंग लाई है ।  सफलता के बाद सोमवार को नन्दौर के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व युवा सपा नेता रियाज अहमद सहित अनेको युवाओं द्वारा चयनित पुलिस कर्मी संजय यादव को फुल-माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर बधाई दिया गया। इस दौरान मोहम्मद अशरफ, बीडीसी नुरुल्लाह अंसारी आदि लोगों ने भी स्वागत किया और बधाई दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने