संत कबीर नगर - जिले के नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ़ बखिरा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्धारित समय से पहले ही बंद हो जाता है ।जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज काफी परेशान होकर लौट जाते हैं । जबकि इस समय अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सुनिश्चित है । ऐसे में जिम्मेदारों के घोर लापरवाही के कारण अस्पताल दिन में कभी 2:00 बजे तो कभी 3:00 बजे ही बंद हो जाता है, जिससे इलाज कराने आए लोग निराश होकर लौट जाते हैं। इस संबंध में सीएमओ संत कबीर नगर रामानुज कनौजिया से सवाल पूछने पर उन्होंने बताया कि निर्धारित समय से पहले यदि अस्पताल बंद करके डॉक्टर चले गए हैं तो उनसे इसका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा तथा नियमानुसार और भी कार्रवाई की जाएगी ।
समय से पहले बंद हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा, मरिज हल्कान !
byAkhand News Express
-
0