साफ संदेश , संतकबीरनगर जिले के निषाद पार्टी के विधायक अनिल त्रिपाठी ने क्षेत्र में विकास कार्यों और समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की विधायक अनिल त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भगवान श्री राम का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
आपको बताते चलें कि मेहदावल विधानसभा में विभिन्न मुख्य विकास कार्यों को लेकर मेहदावल विधायक ने मुख्यमंत्री कोअवगत करा। चोरमा रेगुलेटर के समीप पम्प हाउस की स्थापना , बखिरा पक्षी बिहार(बखिरा झील)को टूरिज्म एवं एग्रो टूरिज्म के रूप में विकसित किये जाने के सम्बन्ध में, सांथा विकास खण्ड के ग्राम-बनेथू में विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के संस्तुति के सम्बन्ध में, मेंहदावल विकास खण्ड के ग्राम-बेलौली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के सम्बन्ध में ,मेंहदावल विकास खण्ड के ग्राम-बढया ठाठर के समीप ढोढ में , विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण के संस्तुति के सम्बन्ध में , मेंहदावल विकास खण्ड के ग्राम-बेलौली में बाढ़ विभीषिका के निवारण हेतु 300 मी०पक्के घाट के निर्माण के सम्बन्ध में। जैसे कई विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की इस अवसर पर मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके विचार को सुनकर जल्दी कार्यों के सुकृति का आश्वासन दिया।क्षेत्र के समुचित विकास हेतु मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने सीएम योगी से की मुलाकात
byAkhand News Express
-
0