मजदूर के साथ मार-पीट के आरोप में चार लोगों पर दर्ज हुआ SC,ST एक्ट का मुकदमा !


संतकबीरनगर/बेलहर कला - थाना क्षेत्र के ग्राम चिरैया निवासी लगभग चार लोगों के खिलाफ सिद्धार्थ नगर जनपद के खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम गहवनिया निवासी जितेंद्र कोरी ने बेलहर कला थाने पर शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि 23 जनवरी 2025 को लगभग 08 बजे अपने मजदूरी का बकाया रुपया मांगने पर उसको ग्राम चिरैया निवासी हरिश्चंद्र, शोभा देवी, बाबूराम व संग्राम लोधी द्वारा जाति सूचक शब्दों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-मुक्का व लाठी-डंडों से बुरी तरह से मार-पीटा गया। जितेंद्र कोरी ने बताया कि शोर मचाने पर गांव के तमाम लोग द्वारा बीच-बचाव किया गया । उक्त तहरीर के आधार पर बेलहर कला पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससी - एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने