संत कबीर नगर/बेलहर कला - गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर कला के अधीक्षक डॉ मनीष कुमार पांडे ने एक नई शुरुआत की है जिसमें एक समिति का गठन किया गया है । समिति के सदस्यों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर कला के समस्त आशाओं पर निगरानी की जाएगी, जिससे गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव संस्थागत स्थान पर सकुशल कराया जा सके । अगर किसी भी आशा कर्मियों द्वारा गर्भवती महिलाओं का प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराया गया तो समिति के पदाधिकारी उन आशाओं पर निगरानी रखेंगे तथा दायित्व के विपरीत किए गए कार्यों पर अंतरिम चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी । समिति के सदस्य इस प्रकार हैं डॉक्टर मनीष कुमार पांडे अध्यक्ष, आनंद मौर्य सदस्य सचिव, स्नेहलता गौतम सदस्य, बृजेश कुमार सदस्य, शिखा कश्यप सदस्य, माहेश्वरी सदस्य आदि लोगों द्वारा आशा कर्मियों द्वारा कराई जा रहे प्रसव का निगरानी किया जाएगा ।