विधायक गणेश चौहान के निधि से ग्राम खिरिया में बनेगा धर्मशाला !

संत कबीर नगर - ग्राम पंचायत खिरिया स्थित कर्मा बाबा देवस्थान के बगल में धर्मशाला हेतु धनघटा विधायक गणेश चौहान ने अपने विधायक निधि से पांच लाख रुपए अनुदान देने के लिए सीडीओ को पत्र लिखा है । बताते चले की ग्राम पंचायत खिरिया स्थित कर्मा बाबा देवस्थान के बगल में धर्मशाला बनवाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया गया लेकिन कोई सहयोग नहीं मिला ।


जिसके बाद खिरिया गांव निवासी बीडी पाठक के विशेष आग्रह पर पर 314 विधानसभा धनघटा के विधायक गणेश चौहान ने धर्मशाला बनवाने के लिए अपने विधायक निधि से पांच लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा करते हुए सीडियो को पत्र लिखकर उक्त सहायता राशि को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है, विधायक गणेश चौहान के इस शानदार पहल की पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है ।

 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने