आजाद समाज पार्टी की हुई बैठक, संगठन को और मजबूत बनाने की बनी रणनीति


संतकबीरनगर- सोमवार को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष राम प्रसाद राव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव डॉक्टर मोहम्मद आकिब,  विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संयुक्त सचिव ब्रजेश यादव एवं मंडल प्रभारी अरवावुल हक मौजूद रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद आकिब एवं बृजेश यादव का  जिलाध्यक्ष राम प्रसाद राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रदेश महासचिव डॉक्टर मोहम्मद आकिब ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान के हिसाब से दलित पिछड़े एवं मुस्लिम समाज के लोगों को जो हक और हिस्सा मिलना चाहिए उससे भाजपा सरकार उन्हें वंचित कर रही है, आजादी के 77 वर्ष बाद भी आज दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोग 5 किलो राशन के लिए तरस रहे हैं, अन्य राजनीतिक पार्टियां भी बाबा साहब के संविधान के नाम पर दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को वोट बैंक की तरह सिर्फ उन्हे इस्तेमाल कर रही है। इस समाज के उत्थान को लेकर चंद्रशेखर आजाद जी ने आजाद समाज पार्टी की स्थापना की है और आप सबके जन सहयोग से देश की सबसे बड़ी पंचायत में समाज का नेतृत्व कर रहे हैं।


उन्होंने संकल्प लिया है कि दलित, पिछड़े व मुस्लिम समाज के लोगों को संगठित कर उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। प्रदेश संयुक्त सचिव ब्रजेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग आज यह संकल्प लें कि पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए पार्टी विस्तार में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में इस समाज को एक सशक्त नेतृत्व मिल सके। जिलाध्यक्ष रामप्रसाद राव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए युवा साथियों से अपील करते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी हम सभी को दी है उसको पूरी तन्मयता से निभाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राम प्रसाद राव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जिला महासचिव सरफराज अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय गौतम, पूर्व जिला प्रभारी रणविजय, विधानसभा अध्यक्ष मेहदावल सूरज कुमार बौद्ध, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र कनौजिया, विधानसभा कोषाध्यक्ष रत्नेश गौतम, विधानसभा अध्यक्ष खलीलाबाद सुशील कुमार, विधानसभा अध्यक्ष धनघटा राजेश कुमार, पूर्व जिला सचिव अजीत गौतम, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने