सोशल ऑडिट बैठक में टीम द्वारा ग्रामीणों को किया गया जागरूक !


सन्त कबीर नगर { मेहदावल } प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एवं मनरेगा योजना के शत - प्रतिशत क्रियावन्यन मे पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही के क्रम मे ग्राम पंचायत समोगर,सई लंगड़ी,श्रीनगर, समदा एवं सरफरा मे सामायिक अंकेक्षण का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ । 

वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 32 लाख की कुल व्यय राशि मे 20 परियोजनाओ का आडिट किया गया । पारदर्शिता एवं जवाबदेही के क्रम मे बतौर ग्रामीण सहभागिता बघौली ब्लाक कोआर्डिनेटर अखिलेश शर्मा द्वारा ग्रामवासियो को जागरुक किया गया । जिसमे 4 इण्टरलाकिंग, अन्नपूर्णा भवन सहित 3 वृक्षारोपण, 2 नाला खुदाई, 2 कृषि मार्ग व शेष मेढ़बंधी का भौतिक सत्यापन के साथ आडिट किया गया । ग्राम पंचायत की लगभग 1700 की कुल आबादी मे पंजीकृत 450 श्रमिको के सापेक्ष सक्रिय 250 मनरेगा मजदूरो मे 10 मजदूरो को 100 दिन का रोजगार प्राप्त हुआ ।इसी क्रम मे टीम सदस्यो के साथ ग्राम पंचायत सरफरा मे ब्लाक कोआर्डिनेटर सांथा शालिनी त्रिपाठी द्वारा आडिट किया गया ।इस अवसर पर टीम सदस्य कमलेश, विक्रमजीत, अवशेष, सिंबरी सहित ग्राम प्रधान चंद्रकला, ग्राम रोजगार सेवक विनोद पाठक सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने