विभिन्न मांगो को लेकर रोजगार सेवकों ने जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय के अगुवाई मे DM को सौंपा ज्ञापन !


संत कबीर नगर - अपनी समस्याओ से अवगत कराते हुए रोजगार सेवक संघ  के पदाधिकारियो ने लिखा है कि विभिन्न ब्लाको मे तैनात ग्राम रोजगार सेवको का मोबाइल सिस्टम { NMMS } रजिस्ट्रेशन न होकर प्राइवेट व अन्य लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया है । इसकी जानकारी रोजगार सेवको को नही रहती है जिससे फर्जी हाजिरी लगने की संभावना बनी रहती है । ग्राम रोजगार सेवको के कार्यो पर ध्यान न देकर फर्जी रूप से लगाये गये प्राइवेट व्यक्तियो पर ध्यान दिया जाता है ।


इसी क्रम मे ई.पी.एफ की धनराशि हाल्डिंग एकाउंट से यू.ए.एन खाते मे भेजने, प्रत्येक सप्ताह मीटिंग, समस्या निस्तारण व बकाया मानदेय भुगतान के साथ परियोजनाओ के शत - प्रतिशत क्रियान्वयन मे ग्राम पंचायत मे नियुक्त ग्राम रोजगार सेवको का जीओ टैंग हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाय, किसी प्राईवेट या प्रधान का रजिस्ट्रेशन न किया जाय । ग्राम रोजगार सेवको के हस्ताक्षर के बिना कोई भी डिमांड न लिया जाय अथवा मस्टर रोल पर भुगतान न किया जाय । मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम { NMMS } मनरेगा मजदूरो के हाजिरी के लिए एक गुणवत्तापूर्ण स्मार्टफोन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये जाने का मांग किया गया है ।


इस अवसर पर रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, राजकुमार गुप्ता, राम निवास, बैजनाथ, लाल चन्द राव, कमलेश कुमार तिवारी, विरेंद्र यादव, सुनील कुमार, अशोक कुमार, राम अनुज, ब्रजेश यादव, इंद्रजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, तीर्थराज मौर्य, राजन चौधरी, रामचेत चौहान, जितेन्द्र कुमार, मारकंडेय, राजेंद्र प्रसाद, संगम त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी आदि ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने