चारों तरफ भरा पानी, फिर भी चल रहा मस्टर रोल !

संत कबीर नगर (सेमरियावां)- केंद्र सरकार की बहुउद्देशीय योजना मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । सर्वविदित है कि बरसात का मौसम चल रहा है बारिश के वजह से नदियां, तालाब, पोखरे सभी उफ़ान पर है तथा खेत-खलिहान, गांव के सिवानों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है । बावजूद संत कबीर नगर जिले के विकास खंड सेमरियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत बजहरा में मनरेगा योजना के तहत तीन परियोजनाओं पर 127 मनरेगा श्रमिकों का फर्जी मस्टर रोल चल रहा है तथा धरातल पर बिना कुछ काम कराए ही 127 श्रमिकों की आनलाइन हाजिरी भी लगवाई जा रही है । सारे काम आनलाइन होने की वजह हर एक जागरूक व्यक्ति अपने आंखों से देख रहा है कि ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, सचिव एवं टीए द्वारा आपस में मिली भगत करके मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। चारों तरफ पानी भरा होने के बावजूद ग्राम पंचायत बजहरा में तीन चकरोट पर मिट्टी पटाई का कार्य दिखाकर जनता के टैक्स के पैसों का ऐ लोग आपस में बंदरबांट करके कागजों में विकास की गंगा बहा रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने