पैली खास में सोशल ऑडिट की विश्वसनीयता को ताक पर रखकर किया गया ऑडिट


संत कबीर नगर (सेमरियावां)-परियोजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन में जहां अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित तौर पर होती है वहीं वित्तीय अनियमितता/भ्रष्टाचार के रोकथाम के साथ दो दिनों तक भौतिक सत्यापन कर पारदर्शिता, सहभागिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के क्रम में खुली बैठक का आयोजन सोशल ऑडिट टीम की नैतिक जिम्मेवारी होती है । लेकिन सोशल आडिट टीम कोऑर्डिनेटर अश्विनी कुमार पांडे द्वारा अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर सोशल ऑडिट की विश्वसनीयता को ताक पर रखकर वित्तीय वर्ष 2022-23 की ऑडिट को महज एक घंटे में ही समाप्त कर नौ दो ग्यारह हो लिया गया। उल्लेखनीय है विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत पैली खास में मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। जहां पर चंद ग्रामीणों के बीच वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों एवं पीएम का आडिट महज एक घंटे में ही समाप्त कर नौ दो ग्यारह हो लिया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोऑर्डिनेटर मेहदावल अश्वनी कुमार पांडे द्वारा जिम्मेदारी के अनदेखी में न तो ठीक तरह से परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जाता है और नहीं ठीक से सोशल आडिट । एक वित्तीय वर्ष के ऑडिट को महज एक घंटे में ही समाप्त करना कहीं भ्रष्टाचार को छुपाने की तरफ इशारा तो नहीं कर रहा है !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने