संत कबीर नगर (सेमरियावां)-सोशल आडिट निदेशालय के अनुपालन में पूरे प्रदेश में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड सेमरियावां अंतर्गत ग्राम पंचायत पिड़वा, ग्राम पंचायत परसा शेख, ग्राम पंचायत पिपरा हसनपुर एवं ग्राम पंचायत पिपरा डोमन में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया । जहां पर सोशल आडिट टीम द्वारा पंचायत भवन पर ग्रामीणों के समक्ष खुली बैठक कर वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों एवं पीएम आवास का ऑडिट किया गया । सोशल आडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को क्रमवार पढ़कर सुनाया गया तथा सोशल ऑडिट के मूल उद्देश्यों को बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया । इस दौरान ग्राम प्रधान पिड़वा राजकुमार चौधरी, ग्राम प्रधान पिपरा डोमन शमशाद खान, ग्राम प्रधान परसा शेख रामवृक्ष यादव , ग्राम प्रधान पिपरा हसनपुर, सोशल आडिट टीम कोऑर्डिनेटर/बीआरपी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे