संत कबीर नगर - जिले के विधानसभा मेहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी के निवास स्थान कर्मा कला में नारी शक्ति बंदन सम्मेलन का आयोजन डाक्टर सत्य पांडे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला का सांसद प्रवीण निषाद एवं विधायक अनिल त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर बड़े ही गर्म जोशी से उनका स्वागत किया । तत्पश्चात विधायक अनिल त्रिपाठी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति है भक्ति है बरदानी बड़ी , शक्ति के रूप नारी की कहानी बड़ी । पंक्ति के साथ विधायक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार महिलाओं को आगे बढ़ने का काम कर रही है । मोदी और योगी के सरकार में महिलाएं रोजाना नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं । पहले की सरकारें जाति और धर्म देखकर योजनाओं का लाभ देती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार ने नारी शक्ति के लिए जो काम किया है वह किसी अन्य के बस की बात नहीं है आज महिलाओ के नाम से राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास सहित अनेकों योजनाओं का लाभ महिलाओं को सीधे तौर पर दिया जा रहा है साथ ही स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार से जोड़ते हुए उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है इस तरह उन्होंने अनेकों बातों को कहा।
इस दौरान मुख्य रूप से सांसद प्रवीण निषाद, जगदंबा श्रीवास्तव, हैप्पी राय, उषा पांडे, उर्मिला त्रिपाठी ,सुनीता अग्रहरि, तारा राय ,प्रेमलता राय, माधुरी निषाद ,सरिता दुबे ,पुष्पा राजभर, पुष्पा त्रिपाठी ,ममता शुक्ला, दयाराम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह ,बसंत त्रिपाठी, अजीत राय, मनीराम यादव, हरिशंकर निषाद ,सर्वेश त्रिपाठी, रणवीर पांडे सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे