गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को दुधारा पुलिस ने किया गिरफ्तार


संत कबीर नगर - पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध वांछित / इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दुधारा चन्दन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना महुली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 317/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मुसीर अहमद पुत्र हजरत अली निवासी हुजुरा सुहांवा थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त का एक सुसंगठित गिरोह जो कि अपने आर्थिक, भौतिक एवं दुनियाबी लाभ हेतु गैंग बनाकर जनपद में गोवंशीय पशुओं के साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करते हुए उनका वध करने जैसे जघन्य अपराध कारित करने, गोवध जैसे जघन्य अभियोग दर्ज होने व समाज में काफी भय, आतंक व साम्प्रदायिक सौहार्द खराब होने के खतरे तथा उक्त अभियुक्त के भय व आतंक से किसी व्यक्ति द्वारा इनके विरुद्ध इनके द्वारा किए गए गलत कार्यों की सूचना व गवाही देने से डरने के दृष्टिगत थाना दुधारा पर गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-

निरीक्षक अपराध थाना दुधारा मोतीचन्द, हे0कां0 बृजेश पाण्डेय, कां0 अनूप यादव, कां0 विशाल सिंह।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने