सन्त कबीर नगर ( मेहदावल ) - तहसील क्षेत्र के सभी गांवो का डिजिटल क्राप सर्वे होगा जिसके क्रम में विकास खंड बेलहर कला के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सभाजीत यादव ने कहा कि एग्री स्टैक योजनांतर्गत तहसील क्षेत्र के समस्त गांवो का डिजिटल क्राप सर्वे होगा ।
सर्वे का कार्य कृषि विभाग , विकास विभाग एवं राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा किया जायेगा । योजना की प्राथमिकता मे सर्वे की निगरानी की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है ।
सत्यापनकर्ता नायब तहसीलदार व पर्यवेक्षक चकबंदीकर्ता एवं राजस्व निरीक्षक की जिम्मेदारी मे लेखपाल एवं पंचायत सहायक द्वारा सर्वे का काम किया जायेगा ।
योजना के मूल उद्देश्य मे उन्होने बताया कि ग्राम पंचायतों मे स्थित जमीनों के प्रकार मे कहां क्या स्थित है किस प्रकार के प्रयोग मे है आदि का सर्वे किया जाएगा।