संत कबीर नगर (मेहदावल)- सोशल आडिट निदेशालय के अनुपालन में पारदर्शिता ,सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड मेहदावल अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा पांडे, परसा चौबे,पटवरिया एवं पड़रिया में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया । जहां पर सोशल ऑडिट टीम द्वारा गांव में हुए विकास कार्यों का दो दिनों तक गांव में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया । तत्पश्चात आज तीसरे दिन ग्रामीणों के साथ खुली बैठक कर सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को पढ़कर सुनाते हुए पीएम आवास एवं मनरेगा के तहत गांव में हुए विकास कार्यों का क्रमानुसार ऑडिट किया गया।
टीम कोऑर्डिनेटर/बीआरपी द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्यों को बताया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पटवरिया नजिमुनिशा, सचिव शैलेंद्र यादव, टीए प्रदीप नारायण त्रिपाठी, बीआरपी बाल मुकुंद , बीआरपी सत्यभामा, कोऑर्डिनेटर देवेंद्र त्रिपाठी, कोऑर्डिनेटर नीलम शर्मा,अब्दुल कादिर, राजमती देवी एवं टीम सदस्यों सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।