संत कबीर नगर- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर *श्री अखिल कुमार* पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती *श्री आर0के0 भारद्वाज* के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा *श्री बृजेश सिंह* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक धनघटा *श्री संतोष कुमार मिश्र* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 09.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर नेतवापुर चौराहे के पास चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल के साथ 04 शातिर अभियुक्तगण 1- अवुसाद उर्फ नाटे पुत्र अनवारुल हक, 2- दुर्गा प्रसाद चौबे उर्फ टुल्लू पुत्र शिवनरायन चतुर्वेदी, 3- कृष्ण मुरारी उर्फ रोशन चतुर्वेदी पुत्र सुबाष चतुर्वेदी, 4- शिवम मिश्रा उर्फ शीबु पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬–*
1-अवुसाद उर्फ नाटे पुत्र अनवारुल हक निवासी पौली थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
2-दुर्गा प्रसाद चौबे उर्फ टुल्लू पुत्र शिवनरायन चतुर्वेदी निवासी मड़पौना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
3-कृष्ण मुरारी उर्फ रोशन चतुर्वेदी पुत्र सुबाष चतुर्वेदी निवासी मड़पौना थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
4-शिवम मिश्रा उर्फ शीबु पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा निवासी धनघटा ( मरचहिया बाजार) थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
*बरामदगी का विवरण –*
01 अदद हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल (UP54AK9641), 01 अदद हीरो स्प्लेण्डर प्सल मोटरसाइकिल (UP45AC6185)।
*घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0 607 / 2023 धारा 379 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 411 / 201 / 41 / 411 / 413 / 414 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
*विवरण-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम अपने भौतिक एवं दुनियावी लाभ के लिये चोरी करते हैं । हम चारों लोगों द्वारा मिलकर दिनांक 07.09.2023 को धनघटा मन्दिर के बगल से एक हीरो सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल को चुराया गया था व दिनांक 07.09.2023 को कस्बा जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर से एक हीरो स्प्लेण्डर प्सल मोटरसाइकिल को चुराया गया है ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण –*
उ0नि0 श्री वीर बहादुर यादव, उ0नि0 श्री गामा यादव, उ0नि0 श्री भोला यादव, हे0कां0 शैलेन्द्र यादव, हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 सलमान अंसारी, कां0 शैलेन्द्र यादव, कां0 गुड्डु यादव ।