सन्त कबीर नगर (मेहदावल)- विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत श्री नगर मे पीएम आवास एवं मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यो के शत - प्रतिशत क्रियान्वयन मे सोशल आडिट कर रही टीम को मनरेगा परियोजना में अस्सी हजार रुपये का भ्रष्टाचार मिला है ।
टीम बीआरपी बालमुकुंद द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022 - 2023 मे हुए 17 लाख 92 हजार 566 रूपये की कुल व्यय राशि मे 18 परियोजनाओं पर हुए चकरोड , वृक्षारोपण एवं मेढ़बंधी के क्रियान्यवन मे 80 हजार रूपए का भ्रष्टाचार मिला है जिसकी रिकवरी की रिपोर्ट लगाई जायेगी ।
सोशल आडिट के खुली बैठक मे उपस्थित ग्रामीण महिलाओं द्वारा जाब कार्ड की मांग के साथ बताया गया कि हम लोगो को न तो 100 दिन का रोजगार मिल रहा है और न ही हम लोगो को बैक एकाउंट के माध्यम से मजदूरी का भुगतान हो रहा है । महिला श्रमिको ने बताया कि हम लोगो को कैश मजदूरी दिया जाता है । ग्राम पंचायत के कुल 11 सदस्यो मे महज 3 महिला सदस्य उपस्थित रही । जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली खुली बैठक का स्पष्टीकरण नही हो सका ।
रोजगार सेवक के सेवन रजिस्टर मे महज 1 जाबकार्ड रजिस्टर उपलब्ध रहा । जो रोजगार सेवक के जिम्मेदारी को कही न कही भ्रष्टाचार अनियमितता के हवाले होने का स्पष्टीकरण करता है । होवे भी क्यो नही जब प्रखण्ड के सक्षम अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गैर जिम्मेदाराना जामा पहना रहे है । वरना जाब कार्ड से वंचित न श्रमिक होते और न ही कैश मजदूरी का भुगतान होता ।
जिम्मेदारी की अवहेलना मे सचिव व तकनीकि सहायक जहां अनुपस्थित रहे वही गांव के विकास की चुनावी दावा करने वाले ग्राम प्रधान नजर नही आये ।
सोशल आडिट बैठक की अध्यक्षता आशा देवी ने किया ।
इस अवसर पर रोजगार सेवक , सोशल आडिट टीम सदस्य अशोक कुमार , विक्रम जीत , नन्द लाल , मंजू सहित पन्द्रह बीस ग्रामीण उपस्थित रहे ।