सन्त कबीर नगर - स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मे शौच मुक्त अभियान को गम्भीरता से लेते हुए स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार के सी मिश्र ने कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए खुले मे शौच क्रिया का बन्द होना बहुत जरूरी है ।
उन्होने कहा कि खुले मे शौच मुक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बने सामुदायिक शौचालय का संचालन नियमित रूप से निर्धारित समय सारिणी मे होते रहना चाहिए । सामुदायिक शौचालयो पर नियुक्त केयर टेकर अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं, समय सीमा के अंदर सामुदायिक शौचालय बन्द मिलने की दशा मे कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक सामुदायिक शौचालय का संचालन सुनिश्चित किया गया है ।
सामुदायिक शौचालयो के नियमित संचालन मे ब्लाक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है । ब्लाक कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी है कि वे अपने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायतो मे बने सामुदायिक शौचालयो के नियमित संचालन पर निगरानी बनाये रखे ।