संत कबीर नगर - 08 अगस्त 2023 मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त 2023 को उत्सव के रूप में अभियान चला कर शेष 15 प्रतिशत वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को लक्ष्य के अनुरूप आगामी 15 अगस्त 2023 को शेष 15 प्रतिशत पौधो को रोपित करने की दिशा में की गयी तैयारियों जैसे- स्थल का चयन, पौधो की उठान, गढ्ढे तैयार करना आदि की विभागावार समीक्षा किया। उन्होंने पौधों को रोपित किये जाने हेतु स्थलों का चयन करते हुए गढ्ढों की खुदाई का कार्य अबिलम्ब कर लिये जाने एवं तद्नुसार वन विभाग से पौधे की उठान सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया कि विगत 22 जुलाई 2023 को जनपद में वन विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा लक्ष्य के अनुसार 85 प्रतिशत पौधों को रोपित कर दिया गया है। उन्होंने शत-प्रतिशत रोपित किये गये पौधों की जीओ टैगिंग कराने के साथ-साथ पौधों की देख-रेख एवं सुखने से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार सिचाई करते रहने के भी निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जनपद में वर्ष 2023-24 वृक्षारोपण हेतु कुल 2917223 पौधो को रोपित किये जाने का लक्ष्य है। जिसमें से 22 जुलाई 2023 को वन विभाग सहि सभी विभागों द्वारा 2463688 पोधौ को रोपित कर दिया गया है। शेष 453535 पौधो को अभियान चला कर 15 अगस्त 2023 को रोपित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में समस्त तैयारियों को पूर्ण कर आगामी 15 अगस्त 2023 को जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पी0के0 पाण्डेय, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उ़द्योग राजकुमार शर्मा, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी शंशाक चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय गर्ल्स डिग्री कॉलेज डा0 डी0पी0 शाही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, प्रभारी तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता, जिला युवा कल्याण अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, ई0ओ0 बेलहर कला अमित सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।