स्वतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन के संबंध में डीएम के अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक


संत कबीर नगर- 07 अगस्त 2023 देश की आजादी का गौरवशाली इतिहास, त्याग, बलिदान और राष्ट्रीय एकता की याद दिलाने वाला 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2023 को परम्परागत रूप से हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढंग से जनपद में मनाया जाएगा। उक्त आशय का निर्देश जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित 15 अगस्त 2023 की तैयारी बैठक के दौरान दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यह परम्परा रही है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिन भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसके लिए विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गयी है। इस हेतु सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 15 अगस्त के कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा इस बात पर बल दिया गया कि राष्ट्रीय पर्व तथा तिरंगें झण्डे के सम्मान के साथ कोइ समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए कि राष्ट्रध्वज गन्दा न हो, फटा न हो, उल्टा न फहराया जाए तथा समय से पहले न फहराया जाए। इसका उल्लघन दण्डनीय होगा।   

अपर जिलाधिकारी ने बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा की चर्चा करते हुए बताया कि जनपद में प्रातः 06 से 08 बजे तक प्रार्थना एवं प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सभी सरकारी/गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज प्रातः 08 बजे फहराया जाएगा। यह आयोजन जिला मुख्यालय, तहसील, विकास खण्ड, एवं ग्राम पंचायत, स्तर पर किया जाएगा, उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगो को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़िया बांध कर फहराया जा सकता हैै। तिरगें झण्डें के अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान के भावपूर्ण गायन की व्यवस्था की गयी है। सांयकाल सूर्यास्त होने से पहले राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की भी व्यवस्था की जाएगी। स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी भवनों, इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक इमारतों को भी प्रकाशमान किया जाएगा। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता, समाजिक समरसता, तथा सम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा, ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास तथा देश पर शहीद हुए देश भक्तो के जीवन की प्रेरक प्रसंग दोहराये जाएंगे। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय एकता का संकल्प भी सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थों के साथ लेगें।

राष्ट्रीय एकता का संकल्प-‘‘मैं यह पुनीत संकल्प लेता हूॅ कि राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता सुरक्षित रखने तथा उसे सुदृढ़ बनाने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करूगॉ। मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूॅ की कभी भी हिंसा का सहारा नही लूंगा और वर्ग, भाषा और क्षेत्र से सम्बंधित सभी मतभेदो और विवादों या अन्य राजनैतिक अथवा आर्थिक समस्याओं का सामाधान शांति तथा संवैधानिक तरीके से करूॅगा’’। 

 अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि प्रातः 08ः30 बजे से अन्तर्विभागीय समन्वय बनाते हुए आवश्यकतानुसार वृक्षों को रोपित किया जाएगा। प्रातः 09ः30 से 11 बजे तक अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद के पर्यवेक्षण में पालिका कर्मियों द्वारा पालिका कार्यालय से विभिन्न वार्डो में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के निर्देश दिये गये है। शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक शहीदों, देश भक्तों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन के प्रेरक प्रसंगों से उपस्थित जनों को अवगत कराया जाएगा, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो। शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों का खेल-कूद, वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षण सहित अन्य सम्बंधित प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण सभी ग्राम प्रधानों को अपने-अपने ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों/पंचायत भवनों/सामुदायिक विकास केन्द्रों आदि पर राष्ट्रध्वज फहराये जाने का अनुरोध करेगें। पूर्वान्ह 09 बजे सामूहिक मार्च पास्ट का कार्यक्रम एन0सी0सी0 कैडेड एवं स्काउट गाईड सहित अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालयों के अध्यापक, बच्चें व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुख्य सड़क पर सुगर मिल खलीलाबाद से प्रारम्भ होकर आजाद तिराहें पर सम्पन्न होगा। इस संबंध में सम्बंधित पुलिस एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रातः 09ः30 बजे स पुरूष एवं महिला वर्ग की 05 किमी की क्रास कन्ट्री दौड़ का कार्यक्रम आयोजित होगा, जो स्टेडियम से प्रारम्भ होकर पटखौली होकर नेदुला बाईपास तक जाएगी। अपरान्ह 05 बजे से सांय 07 बजे तक सार्वजनिक सभा का आयोजन मेंहदावल चौराहे पर होगा। सांय 7ः30 बजे से कबी सम्मेलन एवं मुशयरा का आयोजन सार्वजनिक सभा स्थल के मंच पर आयोजित किया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश का राष्ट्रध्वज हमारे सम्मान का प्रतीक है इससे हम लोगो की संवेदना जुड़ी है हम सबको देश में एकता, अखण्डता और आपसी भाई चारे की भावना को बलवती बनाने में राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से बच्चों एवं युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित करनी है ताकि बच्चों एवं युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति आदर, सम्मान एवं देश प्रेम की भावना का विकास हो। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी अनिरूद्ध कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दिपांशी राठौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, प्र0 तहसीलदार धनघटा योगेन्द्र पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी जगनारायण झा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, पी0ओ0 डूडा प्रेमेन्द्र सिंह, प्रवक्ता रवि प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी आर0पी0 तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, अधिशाषी अधिकारी नलकूप लालचन्द्र, प्रधानाचार्य एच0आर0ई0कॉ0 राम कुमार सिंह, होमगार्ड कमॉडेण्ट शैलेन्द्र मिश्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य निशा यादव, जिला बाट माप अधिकारी वी0पी वर्मा, उपक्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, वरिष्ठ पत्रकार एवं सम्भ्रान्त नागरिक शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव, समाज सेवी सुभाष शुक्ल सहित सम्बंधित  जिला स्तरीय अधिकारी व सम्मानित मीडिया बन्धु आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने