पर्यवेक्षक के देखरेख में किया गया सोशल आडिट


सन्त कबीर नगर ( नाथनगर ) - ग्राम पंचायत भोगीपुर मे कड़ी निगरानी के बीच सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन हुआ । 

वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के कुल 18 परियोजनाओं के शत - प्रतिशत क्रियान्वयन मे आडिट किया गया ।

वित्तीय वर्ष की कुल व्यय राशि 3792492 रहा है ।  

पंजीकृत 363 श्रमिकों के सापेक्ष 320 मनरेगा मजदूरों के बीच 3708 मानव दिवस का सृजन हुआ ।

सामाजिक अंकेक्षण के मूल उद्देश्य " पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही " की जानकारी देते हुए सोशल आडिट टीम बीआरपी सन्त देव द्वारा ग्रामवासियों को जागरूक किया गया । उन्होंने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण का मूल उद्देश्य गांव के विकास मे परियोजनाओं के शत - प्रतिशत क्रियान्वयन में ग्रामवासी जागरूकता का परिचय दे । ताकि विकासशील लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मे किसी प्रकार की अनियमितता एवं भ्रष्टाचार जैसा कृत्य होने न पाये । 

बैठक की अध्यक्षता सोनमती द्वारा किया गया । बैठक का आयोजन पर्यवेक्षक अपर सांख्यकीय अधिकारी वीरेंद्र यादव के मौजूदगी मे संपन्न हुआ । इस अवसर टीम सदस्य हरहंगी प्रसाद , उर्मिला , राम सजीवन सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने