सन्त कबीर नगर -जिले के विकास खंड मेहदावल अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदौर में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे राम किशोर ने बताया कि ग्रामवासियों के बीच सोशल आडिट के आयोजन एवं खुली बैठक से गांव के विकास का क्या हाल है उसकी जानकारी मिलने से ग्रामवासियों को अपने मताधिकार का सही-गलत के निर्णय का पता भी चलता है ।
सोशल आडिट टीम कोआर्डिनेटर शालिनी त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत नंदौर में वित्तीय वर्ष 2022-23 मेंं कुल 30 लाख की व्यय राशि में 3 इण्टरलांकिग ,5 चकरोड , 2 पोखरा ,18 मेढ़बंधी का आडिट किया जा रहा है । पंजीकृत 568 मनरेगा मजदूरों के सापेक्ष सक्रिय 260 श्रमिकों के बीच 9261 मानव दिवस का सृजन हुआ है । इस अवसर पर रोजगार सेवक अवधेश पासवान , टीम सदस्य सिंबरी , बलिराम ,अवधेश व सुरेन्द्र सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।