सन्त कबीर नगर { मेहदावल } विकास खण्ड मेहदावल के ग्राम पंचायत , कुसौना खुर्द , कौलपुर व कौवाठोर मे सोशल आडिट के मूल उद्देश्य पारदर्शिता सहभागिता एवं जवाबदेही के बीच सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन हुआ । ग्राम पंचायत कौवाठोर बीआरपी बालमुकुंद द्वारा बताया गया कि मुकेश कुमार की अध्यक्षता मे वित्तीय वर्ष मे कुल 39 लाख 96 हजार 151 सौ रूपये मे 68 परियोजनाओ का आडिट किया गया है । सभी परियोजनाओ का अभिलेख उपलब्ध कराया गया है । 100 दिन के रोजगार के क्रम मे रोजगार सेवक द्वारा 65 श्रमिको को 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने की बात बताई गई । ग्राम पंचायत के 11 सदस्यो के सापेक्ष 7 सदस्य उपस्थित रहे । ग्राम प्रधान राजमती देवी , पंचायत सहायक प्रतिमा जायसवाल आदि सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
इसी क्रम मे ग्राम पंचायत कुसौना खुर्द मे सोशल आडिट बैठक संपन्न हुआ ।
कोआर्डिनेटर नीलम शर्मा द्वारा बताया गया कि श्रमिक मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता मे सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत की कुल 2080 आबादी मे वित्तीय वर्ष के 32 लाख 20 हजार 676 सौ रूपये की व्यय राशि मे 10 परियोजनाओ का आडिट किया गया है । इस अवसर पर रोजगार सेवक राम भरत चौरसिया , पंचायत सहायक पूनम यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
इसी क्रम मे ग्राम पंचायत कौलपुर मे सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन हुआ । कोआर्डिनेटर देवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा देर समय तक खुली बैठक का आयोजन कर ग्रामीणो को सोशल आडिट के मूल उद्देश्य को बताते हुए वित्तीय वर्ष के परियोजनाओ की जानकारी देकर पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के प्रति लोगो को जागरूक किया गया ।
इस अवसर पर टीम सदस्य शबीना बेगम , धर्मदेव , राम दास , मैनादेवी , ग्राम प्रधान आदि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।