गंदे पानी और कीचड़ से सड़क बदहाल, ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित !


संतकबीरनगर - विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत कोहरियावां की मुख्य सड़क इन दिनों गंदे पानी और कीचड़ से पूरी तरह बदहाल हो गई है। सड़क पर जगह-जगह जलभराव होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के बाद से सड़क पर पानी निकलने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जो नाली बनी है वह सड़क से ऊँची है और पूरी तरह जाम हो चुकी है। ऐसे में पानी सड़क पर ही जमा होकर कीचड़ में बदल जाता है। इससे पैदल चलने वालों से लेकर बाइक सवारों तक को आए दिन फिसलने का खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत झेलनी पड़ रही है। कई बार लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं। ग्रामीणों ने पंचायत व संबंधित अधिकारियों से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था व सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने