पंचायत भवन बना खंडहर, कुर्सी-मेज और कंप्यूटर के बिना हो रहा भुगतान !

संत कबीर नगर (मेहदावल) - विकास खंड मेहदावल के ग्राम पंचायत भौंरा में बना पंचायत भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। पंचायत भवन में न तो पंचायत सहायक बैठते हैं, न ही वहाँ बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। न कुर्सी है, न मेज और न ही कंप्यूटर सेट, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इसके बावजूद हर महीने संबंधित मदों में भुगतान किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के लिए सरकार द्वारा जारी बजट का भुगतान हो चुका है। इसमें भवन निर्माण, फर्नीचर और कंप्यूटर सेट की आपूर्ति शामिल है। बावजूद इसके, पंचायत भवन में न तो कोई व्यवस्था है और न ही पंचायत से जुड़े कार्य सुचारु रूप से संचालित हो रहे हैं। यह स्थिति स्थानीय शासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लग रहा है। सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों की है, वही सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
इस संबंध में डीपीआरओ मनोज कुमार यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि "एडियो पंचायत अभिनव वत्स को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब मूलभूत सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं हैं, तो भुगतान किस आधार पर किया जा रहा है? स्थानीय लोगों ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने