संत कबीर नगर/सेमरियावां – क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान परवेज पुत्र कमाल अहमद के रूप में हुई है, जो दुधारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजौली का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार, परवेज सोमवार को दवा लाने के लिए बाइक से सेमरियावां की ओर जा रहा था। जैसे ही वह लोहरौली चौराहे के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से परवेज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे सीएचसी सेमरियावां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परवेज की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चे और पत्नी को छोड़ गया है।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है।