संत कबीर नगर/बेलहर कला -
थाना क्षेत्र के भगौसा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने इंडियामार्का हैंडपंप के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची बेलहर कला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की आयु लगभग 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शव कई दिन पुराना लग रहा है और चेहरे तथा शरीर के अन्य हिस्सों को कीड़े-मकोड़ों ने बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है, जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।