मानक विहीन"जयसवाल डिजिटल धर्म कांटा" बना हादसों का कारण, जिम्मेदार मौन !

संत कबीर नगर - बेलहर कला थाना क्षेत्र के भगौसा के पास स्थित "जयसवाल डिजिटल धर्म कांटा" इन दिनों मानकों को ताक पर रखकर संचालित हो रहा है, जिससे जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार धर्म कांटा पर सुरक्षा के मानक नहीं अपनाए जा रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस पर मौन साधे हुए हैं।
अभी हाल ही में इसी धर्म कांटा पर एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की जान चली गई थी । वह हादसा तब हुआ जब "जयसवाल डिजिटल धर्म कांटा" पर खड़े एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लापरवाही पूर्वक पीछे करते समय बाइक चालक ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौत हो गई । वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि "जयसवाल डिजिटल धर्म कांटा" पर न तो कोई गाइडलाइन डिस्प्ले है और न ही ट्रैफिक को नियंत्रित करने का कोई इंतजाम।
स्थानीय ग्रामीणों ने धर्म कांटा के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासनसे मांग किया है कि धर्म कांटा के मान्यता की जांच हो एवं वहां पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं तथा ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए आस-पास संकेतांक चिन्ह लगाए जाएं तथा दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कार्रवाई की जाय ।अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर गंभीरता से संज्ञान लेता है, या फिर किसी और हादसे का इंतजार ?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने