ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक चालक की दर्दनाक मौत !

संत कबीर नगर - बेलहर कला थाना क्षेत्र के करिया सिंह दुधारा गांव में बुधवार साम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र पुत्र संतराम (उम्र लगभग 34 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा भगौसा के पास स्थित "जयसवाल डिजिटल धर्म कांटा" पर उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को लापरवाही पूर्वक पीछे किया जा रहा था। इसी दौरान बाइक ट्रॉली की चपेट में आ गई, जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी सेमरियावां पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक जितेंद्र अपने पीछे पत्नी और चार मासूम बच्चों को छोड़ गया है। बच्चों में बड़ी बेटी अंकिता (14), प्रिया (12), बेटा शिवम (11) और सबसे छोटी बेटी रोशनी (3 वर्ष) शामिल हैं। जितेंद्र परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेलहर कला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु मोर्चरी हाउस भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने