संत कबीर नगर - जिले के खलीलाबाद में स्थित नेहरू कृषक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में सर्वश्रेष्ठ अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।जिसके क्रम में विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य विद्यालय में ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक का विद्यालय के प्रबंधक रवीन्द्र कुमार चौरसिया एवं अन्य अध्यापक गणों द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान शालिनी चौरसिया 85.8 %, द्वितीय स्थान धीरेंद्र मौर्य 85.02 %, तृतीय स्थान अब्दुल वासे, सुकेत राय, विशाल सिंह, दिलीप, सुजीत मौर्य, सूरज मौर्य, महेश, ममता , अभिषेक गौड़ एवं हाई स्कूल में प्रथम स्थान शिवनारायण चौरसिया 90.5 %, द्वितीय स्थान राजीव मौर्या 88.3 %, अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विद्यालय के प्रबंधक रवीन्द्र कुमार चौरसिया द्वारा सम्मानित किया गया । तथा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगे और भी परिश्रम कर निरंतर सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया गया । इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमती रजनी वर्मा, राकेश कुमार, धर्मदेव, जितेंद्र कुमार, दिवाकर उपाध्याय, राजकुमार शर्मा, शालिक राय, भारत भूषण , जयप्रकाश ,अनिल कुमार राय, गुंजन प्रसाद वर्मा ,श्रीमती कुसुम यादव ,सचिन कुमार ,सौरव, जयशंकर पाठक ,राम प्रीत यादव, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
नेहरू कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
byAkhand News Express
-
0