जिले के खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग पर स्थित बनकटिया के पास नित्या पब्लिक स्कूल का हुआ शुभारंभ जी हां जिले में अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के खलीलाबाद मेहदावल मार्ग पर स्थित बनकटिया के पास नित्या पब्लिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया । तत्पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व को और भी निखारने तथा उनके भविष्य को संवारने में स्कूल की अहम भूमिका होती है, जहां बच्चे काफी तेजी से विकास करते हैं । ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह ने विद्यालय के प्रबंधक सहित समस्त स्टाफ को विद्यालय ओपनिंग के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
बताते चलें कि नित्या पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया तथा स्कूल के गुणवत्ता को जाना, उद्घाटन के दिन ही तमाम अभिभावकों द्वारा स्कूल के शिक्षा व्यवस्था से संतुष्ट होकर 16 बच्चों का नामांकन भी करवाया गया । उद्घाटन के दिन नामांकन करवाने वाले बच्चों को विद्यालय के डायरेक्टर प्रभात यादव द्वारा शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया ।तत्पश्चात प्रभात यादव ने बताया कि हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनने जा रहा है ऐसे में हम नित्या पब्लिक स्कूल के बच्चों के भविष्य को ऐसा बनाएंगे की आने वाले समय में यहां से निकलने वाले बच्चे इतिहास रचेंगे । विद्यालय के फैसेलिटीज के बारे में उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 8 तक की शिक्षा की व्यवस्था है । तथा आगे की शिक्षा के लिए हम प्रयासरत हैं जो समय के अनुसार बढ़ता रहेगा इस दौरान मुख्य रूप से रवि यादव, जय सिंह, चतुर्भुज यादव, बलराम यादव ,देवनाथ यादव ,विपिन ,अमित कनौजिया ,संतोष सिंह, श्याम जी यादव ,मोहम्मद दानिश सहित सैकड़ो लोग पर स्थित रहे।